Gujarat board exam ssc march 2022, Result @ gseb.org,J.M.Rathod latest info

 गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा धोरण 10 का परिणाम घोषित किया गया। J.M.Rathod latest info

गुजरात मे ली गयी मार्च 2019 में 11 लाख विद्यार्थिओ ने परीक्षा दी थी । उसमें से 5 लाख से अधिक छात्र असफल हुए है।
गुजरात बोर्ड के नतीजे जाहिर हो गए जिसमे सबसे ज्यादा परिणाम गुजरात के सूरत जिल्ले का रहा।
सूरत में सबसे ज्यादा 79.63% परिणाम के साथ पहले क्रम पर रहा।

गुजरात बोर्ड के सबसे कम नतीजे आये गुजरात के छोटे उदेपुर का रहा जो सिर्फ 43.38% तक ही रहा।
अगर हम बात करे कुल छात्रों की तो बोर्ड की इस परीक्षा में नियत , खानजी और रिपीटर छात्रों को मिलाकर कुल 11,00,514 छात्रों ने परीक्षा दी थी उसमें से 5,97,1010 छात्रों को सफलता मिली और 5,03,413 छात्रों असफल रहे।
(1) कौन से ग्रेड में कितने विद्यार्थियों ?
हाल में ही जब गुजरात शिक्षा बोर्ड के द्वारा मार्च 2019 में ली गई कक्षा 10 के नतीजे जाहिर किये उसमे से कितने विद्यार्थिओ ने क्या ग्रेड पाया है उसकी जानकारी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाहिर किया गया था।
जिनमे से :
A1 ग्रेड  4,974
A2 ग्रेड  32,375
B1 ग्रेड  70,677
B2 ग्रेड  1,29,629
C1 ग्रेड  1,87,607
C2 ग्रेड  1,19,452
  D  ग्रेड  6,288
E1 ग्रेड  21
इस प्रकार से कक्षा 10 के विद्यार्थीओने बोर्ड की परीक्षा में ग्रेड हांसिल किये ।
(2) कौन से माध्यम में छात्रा सबसे ज्यादा असफल रहे ?
गुजरात शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 की परीक्षा कुल 9 माध्यम में ली गई थी । जिसमे से सबसे ज्यादा गुजराती माध्यम में 2.56 लाख विद्यार्थी असफल हुए।
और सबसे अधिक परिणाम इंग्लिश माध्यम का रहा जो 88.11% तक रहा।
बोर्ड परीक्षा का नियत छात्रों का 66 97% परिणाम रहा।
जो छात्रें 1 या फिर 2 सब्जेक्ट में असफल हुए है उसके लिए क्या जोगवाई है ?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों का पूरा साल बर्बाद न हो इसलिए जो छात्रों की केवल सिर्फएक या  दो ही विषय में असफल हुए है, उसका पूरा साल खराब न हो इसलिए बोर्ड द्वारा जुलाई 2019 में पूरक परीक्षा ली जाएगी।
पूरक परीक्षा कौन दे शाक्त है ??  और इसकी फी क्या होगी ?
जो छात्रों बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नतीजे में सिर्फ 1 या 2 विषय मे असफल हुए है सिर्फ वो ही छात्र इस पूरक परीक्षा में हिस्सा ले शाक्त है ।
पूरक परीक्षा फी क्या रहेगी ?
जो छात्र सिर्फ 1 ही विषय मे असफल हुए है उसकी पूरक परीक्षा की फी 120 रुपये रहेगी। और जिसे छात्रों को दो विषय की परीक्षा देनी है , उसके लिए 170 रूपये फी रहेगी ।
लड़कियों के लिए बोर्ड एग्जाम कर लिए कोई भी फी भरनी नही पड़ेगी ऐसा बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिये बताया है।
कक्षा 10 सौराष्ट्र का परिणाम :-
गुजरात के धोरण 10 के नतीजे घोषित हुए उसमे से सौराष्ट्र का 69.14% परिणाम आया। जिनमे से गुजरात का गिर सोमनाथ जिल्ला सबसे अव्वल आया।
सौराष्ट्र के 8 जिल्ले का परिणाम इस प्रकार से रहा।
राजकोट - 73%
जामनगर - 70.61%
जूनागढ़ - 70.81%
मोरबी - 74.09%
पोरबंदर -62.61%
गिर सोमनाथ - 70.28%
देवभूमि द्वारका - 70.32%
अमरेली - 61.55%
परिणाम घोषित हुआ।
गुजरात बोर्ड के द्वारा जारी किए गए परिणाम में सूरत पहले स्थान पर रहा , जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर मोरवी और राजकोट जिल्ला रहा ।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम कहा से चेक करें ?
गुजरात के कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org पर लॉगिन करके अपना सीरियल नंबर और अपना रोल नंबर डाल कर परिणाम देख शकते है।
और परिणाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org अवश्य चेक करें।