Padmbhushan Award 2022 by Indian government,J.m.Rathod

Padmbhushan Award 2022 by Indian government,J.m.Rathod

 भारत सरकार द्वारा २६ जनवरी  की पूर्व संध्यामे १२८ महानुभावों को पद्मभूषण इनायत किया गया ।


भारत सरकार द्वारा हर साल अपने क्षेत्र me उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मभूषण अवॉर्ड दिया जाता है । इस साल भी भारत सरकार द्वारा देश के कुल १२८ महानुभावों को पद्मभूषण अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया ।

इस १२८ महानुभावों में से गुजरात के कुल ८ ऐसे कार्यकर्ता चुने गए जिसने अपने क्षेत्र में मनवा सेवा को प्रधानता दिया गया हो।


गुजरात में से चुने गए ८ महानुभावों ।

भारत सरकार द्वारा २६ जनवरी की पूर्व संध्या में पद्मभूषण अवॉर्ड देने के लिए एक कार्यक्रम योजना गया जिसमे से ८ गुजरात के महानुभावों की pa हुई थी ।

किन किन गुजरातियो को मिले वर्ष २०२२ में पद्मभूषण अवॉर्ड मिला ?

१. स्वामी सच्चिदानंद (साहित्य -शिक्षण)

२. खलील धनतेजवी (साहित्य - कला शिक्षण)

३. रामिलाबेन गामित ( सामाजिक कार्य)

४. सवजीभाई ढोलकिया ( सामाजिक कार्य)

५. लता बेन देसाई (मेडिसिन)

६. गुरुप्रसाद महापात्र (जाहेर सेवाओं)

७. प्रभाबेन शाह ( सामाजिक कार्य)

८. जे. एम. व्यास ( science)

९. मालजी भाई देसाई (जाहिर बनाते)

अब हम ऊपर दिए गए सभी महानुभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंग।

१. स्वामी सच्चिदानंद (साहित्य -शिक्षण)

सबसे पहले ह स्वामी सच्चिदानंद के बारे में बात करने वाले हैं जो सहित क्षेत्र में उसका पद्मभूषण अवॉर्ड के लिए गुजरात से चयन किया गया है ।

स्वामी सच्चिदानंद का जन्म उत्तर गुजरात के चांदूर गांव में 22 अप्रैल 1932 को हुआ था ।

भारत सरकार द्वारा स्वामी सच्चिदानंद को साहित्य एवं शिक्षण में पद्मा भूषण अवॉर्ड दिया गया है । उसकी उम्र 89 साल हो गई है उसमें अपना सारा जीवन मानव कल्याण के हित में व्यतीत किया है । उसकी समाज सेवा से गांधीनगर स्थित कोबा आश्रम में व्यसन मुक्ति अभियान से लाखों लोगों को व्यसन से मुक्त किया है इसके लिए भारत सरकार ने उसको पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ।

२. खलील धनतेजवी (साहित्य - कला शिक्षण)

खलील धनतेजवी गुजरात में बड़ोदरा के निवासी थे। उसका मूल नाम इस्माइल भाई मकरानी था । 85 साल की उम्र में उसका निधन हो गया था। भारत सरकार द्वारा उसे गजल एवं साहित्यकार के रूप में मूल्य प्रदान करने के लिए पद्म भूषण अवार्ड दिया गया।

३.रमिलाबेन गमित सामाजिक कार्यकर

रमिलाबेन गामित का जन्म गुजरात रमिलाबेन गमित का जन्म गुजरात के तापी जिले के सोनगढ़ तालुके का टपरवाड़ा गावमे हुआ है । महिलाओको संगठन करना, गावमे सौचालय की सुवधाए उपलब्ध करवाना, बच्चो के शिक्षा इत्यादि सामाजिक कार्य के रूप में भारत सरकार द्वार उसको पद्मभूषण अवॉर्ड एनायत किया गया ।


४. लताबेन देसाई मेडिसिन 


५. गुरुप्रसाद महापात्र जाहिर सेवाओं

गुरुप्रसाद महापात्र गुजरात केडर के आईएएस ऑफिसर थे । कोरोना के दौरान उनका जनवरी २०२१ में उनका निधन हो गया था । सिविल सर्विस में अच्छे योगदान के कारण उनको पद्मभूषण अवॉर्ड एनायात किया गया ।

६. प्रभाबेन शाह सामाजिक कार्यकर 

प्रभाबेन शाह की उम्र ८५ साल है । उनके समाज की कल्याणकारी प्रवृतियां के कारण पद्मभूषण अवॉर्ड दिया गया है ।

७. मालजिभाई देसाई जाहिर बाबत

मलजीभाई गुजरात के चनास्मा तालुके के छोटे से गांव लनावा के निवासी है।उसने पिछड़े हुए लोगोके लिए आश्रम शाला बनवाई थी एवं बुनियादी शिक्षा, दूधसागर डेरी के हिमायती थे। 

८. एम. जे व्यास 

उनको science में उत्कृष्ट कार्य प्रदान किया इसलिए भारत सरकार द्वारा उनको पद्मभूषण अवॉर्ड प्राप्त किया गया ।