गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर के द्वारा मार्च 2022 में ली गई कक्षा : 12 सामान्य प्रवाह के परिणाम की दिनांक घोषित J.M.Rathod latest info
आज रोज घोषित की गई है |
हाल में ही गुजरात शिक्षण बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 और उससे पहले कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह का परिणाम घोषित किया गया है | अब गुजरात बोर्ड के द्वारा सामान्य प्रवाह कक्षा 12 की परिणाम की दिनांक जाहिर की है |
गुजरात शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org पर आज ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी क्या है |
इस अखबारी नोटिफिकेशन के तहत उसमे जानकारी दी गई है की, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मार्च 2019 में ली गई उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र कसौटी कक्षा 12 सामान्य प्रवाह/व्यवसाय प्रवाह/उच्चतर उत्तर बुनियादी प्रवाह और संस्कृत माध्यमा की कसौटी के नतीजे दिनांक 25/5/2019 (शनिवार) को सुबह 8:00 बजे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा | ऐसा बोर्ड के द्वारा जारी की गई अखबार यदि में बताया गया है |
और इस ऑफिसियल नोटिफाकेशन में जानकारी दी गई है की कक्षा 12 सामान्य प्रवाह / उच्चतर उत्तरबुनियादी प्रवाह और संस्कृत माध्यमा के छात्रों के मार्च 2019 के गुण पत्रक/प्रमाणपत्र की वितरण गुजरात के हर जिल्ले में नियत किये हुए स्थान से दिनांक : 25/5/2019 शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से साम के 5:00 बजे तक मार्कशीट का वितरण किया जाएगा | ऐसा इस अखबार यदि में बताया है |
अमदावाद (शहर) और अमदावाद (ग्राम्य) के तमाम वितरण स्थान का समय दोपहर 3:00 बजे से साम के 6:00 बजे तक का रहेगा |
गुजरात राज्यकी उच्चतर माध्यमिक शाला को परिणाम वितरण केंद्रों से लेने के लिए लेटर पेड़ के साथ जाना होगा तभी वो अपनी शाला का परिणाम वितरण केंद्रों से हासिल कर शकते है ऐसा स्पष्ट बताया गया है |
अगर आप ये नोटिफिकेशन पढ़ना या फिर डाउनलोड करना चाहते है, तो आप गुजरात शिक्षा बोर्ड की ओफ्फिसियल वेबसाइट पर www.gseb.org पर जाकर आप ये नोटिफिकेशन पढ़ शकते है |
अगर आप ये नोटिफिकेशन पढ़ना या फिर डाउनलोड करना चाहते है, तो आप गुजरात शिक्षा बोर्ड की ओफ्फिसियल वेबसाइट पर www.gseb.org पर जाकर आप ये नोटिफिकेशन पढ़ शकते है |
तो इस प्रकार गुजरात बोर्ड ने अपना नोटिफिकेशन जाहिर करके गुजरात के सभी कक्षा 12 के छत्रा, उनके माता पिता एवम सरकारी और खानगी शाला के शिक्षको को बोर्ड परिणाम दिनाक की जानकारी इस नोटिफिकेशन के जरिये दी गई है |
कब जाहिर होगा कक्षा : 12 सामान्य प्रवाह के नतीजे ?
गुजरात बोर्ड ने हाल मैं ही अपना नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 25/5/2019 (शनिवार) को कक्षा 12 के परिणाम जाहिर किये जायेगे |
कक्षा 12 के नतीजे कौनसी वेबसाइट और कब जाहिर होंगे ?
जो छत्र अपना कक्षा 12 के नतीजे ऑनलाइन देखना चाहते है, वो छत्र या फिर उनके माता पिता www.gseb.org वेबसाइट पर 25/5/2019 शनिवार को सुबह 8:00 बजे से देख शकते है |
शाला के शिक्षको /प्राचार्य अपनी शाला का परिणाम वितरण केंद्रों से कैसे ले शकते है ?
बोर्ड की अखबार यदि के तहत कोई भी उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक या फिर प्राचार्य परिणाम (गुण पत्रक) लेने के लिए अपनी शाला का लेटर पेड़ साथ लेजाकर वितरण केंद्रों से अपनी शाला का परिणाम ले शकते है |
छात्रों अपना परिणाम कैसे चेक करेंगे ?
STEP : 1 सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट WWW. GSEB. ORG पर लॉगिन करना होगा | इसके लिए कंप्यूटर और मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए |
STEP : 2 वेबसाइट पर लॉगिन होते ही आपके सामने वेब पेज ओपन होगा उसमे आपको पहले मेनू मेसे आपका सीरियल सेलेक्ट करना होगा |
FOR EXAMPLE : A, B, C, D, E, F आदि जो वेबसाइट में दिए होंगे, लेकिन आपको वोही सीरियल सेलेक्ट करना होगा जो आपके सीट नंबर के आगे लिखा होगा |
FOR EXAMPLE : A, B, C, D, E, F आदि जो वेबसाइट में दिए होंगे, लेकिन आपको वोही सीरियल सेलेक्ट करना होगा जो आपके सीट नंबर के आगे लिखा होगा |
STEP : 3 आपकी सिरिअल सेलेक्ट करने के बाद आपको आपका सीट नंबर जो 6 डिजिट के होते है, वह ENTER करना होगा |
STEP : 4 उसके बाद आपको वेबसाइट में दिया गया GO बटन पर क्लिक करना होगा , उस पर क्लिक करते ही आपका परिणाम आपके सामने स्क्रीन पर आजयेगा | इस तरह से आप बोर्ड एग्जाम के नतीजे ऑनलाइन घर बैठ कर देख शकते है |
तो फाइनली कक्षा 12 सामान्य प्रवाह के नतीजे बहुत जल्द यानी के 25/5/2019 को घोषित होने वाले है तो हमारी और से सभी छात्रों को BEST OF LUCK अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो , अगर आप इस प्रकार के न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट https://www.jmrathod.blogspot.com पर जरूर लॉगिन करें | यह लेख पढने के लिए आपका बहु बहुत धन्यवाद