prerak prashang gujarati, J.M.Rathod, prerak story in gujarati, પ્રેરક પ્રસંગ

:: prerak prashang gujarati, J.M.Rathod, prerak story in gujarati, પ્રેરક પ્રસંગ ::

नमस्कार दोस्तों आज हम एक बहुत ही अच्छा प्रेरक प्रसंग के बारे में जानेंगे  । जिससे हमें आगे बढ़ने की पूरी प्रेरणा मिलेगी । लव कई बार ऐसा करते हैं कि बार-बार जब अपने क्षेत्र में नाकाम होते हैं तब उसको आत्मविश्वास एवं ऊर्जा की जरूरत होती है । जो हम इस प्रेरक प्रसंग के माध्यम से आप लोगों को देंगे।

यह अमेरिका की एक कहानी है जिसमें 1 शिक्षक अपनी पाठशाला में बच्चों को पढ़ा रहे थे। बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते उसने एक गेम शुरू किया । जिसने सब बच्चों को क्या बड़ा होकर क्या बनना है वह बताना था । सभी बच्चों ने अपनी मन की इच्छा प्रकट की इस ने कहा कि उसे डॉक्टर बनना है किसी ने कहा कि उसे वकील बनना है किसी ने कहा कि वह साइंटिस्ट बनना चाहता है तो किसी ने कहा वह पत्रकार बनना चाहता है ।

सब बच्चे भविष्य में क्या बनना चाहते थे वह अपने शिक्षक को बता रहे थे अब बारी आई एक लड़की की वह पांचवी कक्षा में पढ़ती थी ।

जब शिक्षक ने उस 10 साल के बच्चे के सामने देखा और बोला आप बड़ी होकर क्या बनना चाहती हो तो उसने बोला कि मैं पायलट बनना चाहती हूं ।

जैसे ही उसने पायलट बनने की बात की क्लास के सभी बच्चे हंसने लगे और उस लड़के को घूर घूर कर देखने लगे ।

क्योंकि जो लड़की पायलट बनने का सपना देख रही थी उससे उसको जन्म से ही उसके पैर नहीं थे । अब बिना प्यार के वह प्लेन कैसे उठाएगी यह सोचकर वर्ग के सारे बच्चे हंसने लगे ।

तभी वर्ग के शिक्षक ने सभी बच्चों को डांट कर रोक दिया और उस बच्चे को शाबाशी दी कि तुम एक दिन अवश्य पायलट बन सकती हो ।

तुम मेहनत करो और अपने आत्म अपने आप में आत्मविश्वास विश्वास रखो तुम्हारा पायलट बनने का यह सपना जरूर पूरा होगा ।

शिक्षक की यह बात सुनकर बच्ची में बहुत ही आत्मविश्वास भर गया और वह हिम्मत से और मेहनत से आगे बढ़ने लगी ।

और एक दिन वह अमेरिका की पायलट बन गई और पैरों से चलाने वाला पायलट ऐसा विश्व में पहला हुआ जिसका नाम है जेसिका कॉक्स ।


इस कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि जब हमने कोई सपना मन में ठान लिया है तो उसे पूर्ण आकर पूरा करने के लिए आत्मविश्वास रखे और मेहनत से आगे बढ़े ।